उत्तराखंड के नैनीताल में हरियाणा की स्कूल बस खाई में गिरी, सात की मौत, जिम्मेदार कौन

utrakhnad

हरियाणा- उत्तराखंड के नैनीताल में रविवार देर रात हरियाणा की स्कूल बस खाई में गिर गई। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई गंभीर घायल हैं। मरने वाले हिसार के गांव पातन के रहने वाले हैं।भूख हडताल, धरने का कोई असर नहीं, गूंगी और बहरी बनी बैठी सरकार, जानिए क्या है आगे की रणनीति: कामरेड

हादसो में गई सात की जान

घायल महिला पूजा ने बताया कि बस खाई में गिरते ही सब चिल्ला रहे थे। मेरी आंखे बंद हो गई और सामने काला अंधेरा सा छा गया। बाद में अपने को अस्पताल में पाया है। वहीं दूसरी टीचर प्रमिला ने बताया अपने बच्चों के साथ घूमने के लिए हंसी खुशी आई थी। किसे पता था ऐसा हादसा हो जाएगा।भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम का किया ऐलान, यहां देखिए पूरी डिटेल्स

पहाडो मे बस चलाना आसान नही– सभी का पता है पहाडों मे हर चालक बस नहीं चला पाता है, इतना ही रात को बसो के आवागमन पर रोक भी होती है। जिला प्रशासन ने अपील है सावधानी से यात्रा करेंा