हरियाणा के आढ़तियों का एलान-ए-जंग, किसानों की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें

BREAKING NEWS

हरियाणा: बुधवार को हरियाणा में रेवाडी सहित सभी सब्जी मंडियां पूर्ण रूप से बंद रहीं। हड़ताल की वजह से रेवाडी में करीब 50 लाख रुपये तक का वहीं हरियाणा के करोडों का नुकसान हुआ है। आढ़तियों का कहना है कि अगर हड़ताल के बाद भी सरकार ने समाधान नहीं निकाला तो हरियाणा की सारी सब्जी मंडियां अनिश्चितकालीन बंद कर दी जाएंगी और आढ़ती हड़ताल पर चले जाएंगे।खुशखबरी: रेवाड़ी में 13.96 करोड़ लागत से बनेगा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, टेंडर की प्रक्रिया शुरू

खूब महंगी बेची सब्जी: आढ़तियों की हड़ताल के कारण कुछ फुटकर विक्रेताओं ने सब्जी का मूल्य पांच से 10 रुपये किलो बढ़ाकर बेचा। हालांकि, ऐसे बहुत ही कम विक्रेता थे। कई लोगों ने तो हड़ताल की बात सुनते हुए पहले ही सब्जी खरीदकर रख ली थी। इतना जरूर है कि अगर हड़ताल कुछ दिनों के लिए रहती तो काफी प्रभाव पड़ता।

 

रेवाडी में करीब 80 के आसपास आढ़ती हैं। वहीं, सब्जी मंडियों में करीब 200 के आसपास दिहाड़ी मजदूर कार्य करते हैं। कुछ मजदूर ऐसे हैं जो तनख्वाह पर काम करते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हुई है क्योंकि उन्हें रोजाना दिहाड़ी करने पर ही पैसा मिलता है।

दूसरी तरफ शहर में नाईवाली चौक स्थित फुटकर सब्जी मंडी सुचारू रूप से चलती रही। दरअसल, यहां पर रेहड़ियां आदि लगाकर सब्जी व फल बेचे जाते हैं। शहर की सब्जी मंडी 4 किलोमीटर दूर गांव बिठवाना में है। जहां पर आढ़ती बैठते हैं।

मार्केट फीस एडवांस कैसे दें : आढ़ती

आढ़तियों के मुताबिक जो आढ़ती पहले एक लाख रुपये तक सालाना फीस के भरते थे, अब उन्हें अधिक फीस भरनी पड़ेगी और हर वर्ष इसमें 10 प्रतिशत बढ़ोतरी भी होगी। एक अप्रैल 2024 से यह पूरे वर्ष की एडवांस लेनेे के लिए सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है। आढ़तियों का कहना है कि जो माल उन्होंने बेचा ही नहीं उसकी मार्केट फीस एडवांस वो कैसे दे दे। उनका कहना है कि यह कोई आढ़ती एडवांस में पूरी फीस भर देता है और वह किसी कारण से छह माह तक मंडी में सब्जी नहीं बेच पाता है तो उसको सीधा नुकसान होगा।

बढ़ोतरी की नोटिफिकेशन वापस लेने की दी थी चेतावनी

प्रदेश स्तर पर आढ़तियों ने सरकार को 15 दिसंबर तक मार्केट फीस में बढ़ोतरी की नोटिफिकेशन वापस लेने की चेतावनी दी थी, जिस वजह से आज पूरे प्रदेश की मंडियों में हड़ताल करने का ऐलान किया गया था। दरअसल, सरकार की ओर से एडवांस में मार्केट फीस भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में मार्केट कमेटी फीस में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है।

आढ़तियों का कहना है कि अगर हड़ताल के बाद भी सरकार ने समाधान नहीं निकाला तो हरियाणा की सारी सब्जी मंडियां अनिश्चितकालीन बंद कर दी जाएंगी और आढ़ती हड़ताल पर चले जाएंगे। आढ़तियों का कहना है कि आढ़ती माल बेचते थे और उसके बाद हर सप्ताह उसकी मार्केट फीस जमा करवा देते थे, लेकिन अब इस नई नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सरकार की तरफ से एडवांस में मार्केट फीस मांगने की बात कही गई है। यह फीस सभी आढ़तियों की माल के आधार पर बनती है। जितना माल वह बेचता है उसके आधार पर यह फीस भरनी होती है।कोसली, रेवाड़ी और बावल के आठ गांवों में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद आज, देखिए शेडयूल ?

मंडियों में पसरा सन्नाटा
मंडियों में आज पूरी तरह सन्नाटा है। किसान भी आज मंडियों में सब्जी और फल लेकर नही आए. आढ़तियों का कहना हैं कि पूरे साल की फीस एकसाथ भरने में सभी आढ़ती समर्थ नही हैं और अगर साल में एक आढ़ती की खरीद फरोख्त कम भी तो रह सकती है। आढ़तियों ने नई अधिसूचना रद्द करने के साथ पुराने एम और ए फार्म भी बंद करने की मांग की है।