UPSC Result: हरियाणा के छोरे का कमाल, पूरे भारत में छाया तुषार

TUSHAR UPSC CDS

हरियाणा: अभी हाल मे। UPSC की सीडीएस की परीक्षा का रिजल्ट आया है। पलवल जिले के गांव सेलौटी के बेटे तुषार तंवर ने पूरे भारत में पहला रैंक हासिल एक नया रिकोर्ड कायम कर दिया है। उनकी इस उप​लब्धि ने न केवल परिवार मे बल्कि पूरे हरियाणा खुशी मनाई जा रही है। एक बार ​हरियाणा के छोरे ने देश मे एक नया कीर्तिमान बना दिया है।Rewari Crime: पंचायत फंड में 7 लाख का घोटाला, सरपंच व पंचो पर गिरी गाज

दिनभर रहा चर्चा: तुषार की इस सफलता का पूरे देश मे चर्चा है। सबको पता है कि UPSC की सीडीएस परीक्षा इतना आसान नही है। लेकिन तुषार ने देशभर में टॉपर बनकर हरियाणा को नाम रोशन किया है।

https://twitter.com/intent/follow?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1614918133491564544%7Ctwgr%5E298d6495763594a6f5ab5cf457eef9655c3b863f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.haryanaekhabar.com%2Fpalwal%2Ftushar-tanwar-of-palwal-got-first-rank-in-cds-upsc-exam-told-the-secret-of-topping%2F&screen_name=INCUdaiBhan

 

जानिए सफलता का राज: तुषार का कहना है कि उन्होंने एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ी हैं। सीडीएस कि अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो आपको जितना हो सके जनरल नॉलेज की बुक पर ज्यादा फोकस करना होगा। उनका मानना है कि इस परीक्षा में जनरल नॉलेज के ही आते हैं। तुषार सीडीएस की तैयारी करने वाले बच्चों को जनरल नॉलेज पढ़ने की सलाह दी है।

केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा ने निकाली बंफर भर्ती, जानिए कैसे अप्लाई
हार न माने, जीत संभव है। तुषार ने उसे लगा था पेपर काफी मुश्किल है। उसे पता नही सफलता मिलेगी या नही। उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी। मन में अगर निष्ठा हो तो हर कार्य संभव है।

Rewari News: जोनावास फीडर में बिजली आपर्ति बंद रहेगी दो दिन
वह कड़ी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करते रहे, जिस दिन रिजल्ट आया तो वह चौक् गया कि उसे पहला स्थान मिला है। जब परिवार को पता चला कि तुषार ने सीडीएस की परीक्षा में पहली रैंक हासिल की है तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।