Haryana :अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म तिथि के दिन कस्बे में सुसाशन दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर भाजपा की ओर से गांव खरखड़ा में जागरूकता रैली निकाली तथा लोगों को सरकार की नितियों के प्रति अवगत किया।
सुशासन मंडल टोली के संयोजक सुरेश सैनी के प्रबंधन में खरखड़ा गांव मे ग्रामवासियो के सहयोग से बड़ी धूमधाम से मनाया। इस मोके ग्रामीण व स्कूल के बच्चो की ओर जागरूकता रैली भी निकाली गई। आमजन ने सरकार की नितियों को पालना करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
इस मोके पर मंडल अध्यक्ष रामनिवास प्रजापत, मंडल प्रभारी सुनील ग्रोवर, जिला महामंत्री सतदेव यादव, मडल टोली सह सयोजक खेमचंद, नानक , दिनेश सैनी, भोमसिंह, भागीरथ, बीरसिंह, नवल किशोर, विकास यादव, उदय सिंह, हुकम सिंह, धर्मपाल, लालसिंह, सतबीर, लीलूराम, बाबूलाल, रविंद्र व नंद किशोर आदि मोजूद रहे।