Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव में तीसरी बार एकतरफा जीत के बाद भाजपा प्रदेश में एक नई योजना की शुरुआत कर रही हैं। इतना ही विकास कार्यो के साथ नई योजनाओं की ताबड तोड घोषणाए की जा रही है। पीएम मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा में आ रहे हैं ।
जानिए क्या हे योजना: इस योजना का नाम ‘बीमा सखी’ है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को पानीपत शुभारंभ करेंगें। योजना का उद्देश्य आत्मनिर्भर बनाना है। बता दे कि बीमा सखी योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के सहयोग से चलाया जाएगा।Haryana
महिलाओं को बीमा संबंधी प्रशिक्षण देकर उन्हें बीमा सखी के रूप में नियुक्ति दी जाएगी। इस योजना का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा जागरुकता बढ़ाने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के किया जा रहा है।Haryana
इतना मिलेगा मासिक वेतन: इस योजना से जुड़ने वाली महिलाओं को पहले वर्ष हर महीने 7 हजार रुपये, दूसरे साल प्रति माह 6 हजार रुपये और तीसरे वर्ष प्रति माह 5 हजार रुपये वेतनमान मिलेगा। यानि यह योजना महिलाओ के लिए किसी वरदान से कम नही होगी।Haryana
इतना ही नहीं इसके अलावा ‘बीमा सखी’ जितनी संख्या में बीमा करेंगी, उनका जितना कमीशन बनेगा व उसे अलग से दिया जाएगा। इसके साथ साथ महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये अतिरिक्त धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा। बताया जा रहा है पहले चरण में लगभग 35 हजार महिलाओं को इस योजना से रोजगार दिया जाएगा।Haryana
ऐसे करें आवेदन: महिलाएं नजदीकी एलआईसी कार्यालय से जाकर आफलाईन आवेदन कर सकती हैं । वे जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण लगाना जरूरी है।Haryana
जानिए क्या है बीमा सखी के लिए पात्रता: बता दे कि महिलाओं की आयु 18 से 50 वर्ष होनी चाहिए। इसको लेकर शहरी महिलाए मान्य नही हैं यानि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं योजना का लाभ उठा सकती हैं । न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होना जरूरी है।Haryana
इसका करेंगे शिलान्यास: बता दे कि इसी दिन पीएम मोदी बागबानी विश्वविद्यालय के कैंपस का शिलान्यास भी करेगें। करीब 65 एकड़ में 400 करोड़ रूपये की लागत से बनाए गए करनाल के महाराणा प्रताप बागबानी विश्वविद्यालय एक इतिहासिक रिकार्ड बनेगा।Haryana