Haryana: दुकानें बंद कर रेवाड़ी में सड़क पर क्यों उतरे व्यापारी

दुकानें बंद कर रेवाड़ी में सड़क पर क्यों उतरे व्यापारी
दुकानें बंद कर रेवाड़ी में सड़क पर क्यों उतरे व्यापारी

Haryana:  हरियाणा के रेवाड़ी व धारूहेड़ा में अतिक्रमण को लेकर बुरा हाल है। बाजार में वाहन तो दूर पैदल निकलना भी दूर हो रहा है। नगर परिषद की ओर से बुधवार को रेवाडी में तथ नपा की ओर से धारूहेड़ा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

गुस्साए दुकानदार ने दुकानें बंद कर सडको पर आए। अब सवाल यह है कि नपा क्या अतिक्रमण हटाएगा या नहीं। वैसे वे विवाद कोई नया नहीं है। पहले ही ऐसे कई बार विवाद होता है।

इस दौरान मोती चौक पर सड़क पर बनाई गई पीली पट्टी के अंदर सामान रखने वाले दुकानदारों का चालान काटने पर व्यापारी आक्रोशित हो उठे। इस दौरान अपनी-अपनी दुकानें बंद लामबंद हुए व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। Haryana

 

जानिए कहां हुअ विवाद: बता ने नगर परिषद की टीम की ओर से बुधवार को रेवाडी मोती चौक, तेलीवाड़ा कानोड़ गेट, भाड़ावास गेट, आर्य समाज रोड, सहित कई जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।Haryana

पुलिस प्रशासन की अगुवाई में नपा की ओर से आर्य समाज रोड बाजार के दुकानदारों को दुकानों के आगे बने पक्के अतिक्रमण जैसे चबूतरे और टीन शेड आदि हटाने की अपील की तो दुकानदार बिखर गए।Haryana

मोती चौक के व्यापारियों ने विरोध जतो हुए हुए कहा नपा ने उन दुकानदारों के चालान काटे, जिन्होंने पीली पट्टी के अंदर अपना सामान रखा हुआ था। पीली पट्टी के बाहर सामान रखने वालों का चालान नहीं काटना चाहिए था। व्यापारियो ने विरोध करते हुए रोष जाहिर किया है।Haryana