Haryana: Gurugram के इस फ्लेट में क्या है ऐसा खास, जानिए क्यों 190 करोड़ में बिका?

GURUGRAM FLATE

Haryana:   गुरुग्राम में प्रॉपर्टी की कीमतों आसान छुूने लगी है। गुरूग्राम की डीएलएफ की कैमेलियाज सोसायटी का पेंट हाउस 190 करोड़ रुपये में बिका है। जो आजकल चर्चा में बना हुआहै। Haryana

ऐसे इसमें क्या खासियत है तो एंजेल नामक कंपनी के निदेशक ऋषि पारती ने इसे इतना महंगा खरीदा है।Haryana

बता दे इस फ्लेट मे इतनी खूबिया है कि इसी से प्रभावित होकर आईटी सेक्टर के प्रमुख उद्यमी ऋषि पारती इसे 190 करोड में खरीदा है। बताया जा रहा है 13 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी वजीराबाद तहसील में इसकी रजिस्ट्री करवाई गई है।Haryana

GURUGAM FLATE 190 CR
फ्लैट बना चर्चा का विषय:  गुरूग्राम (Gurugram news)  में इस फ्लेट में कीमतों ने मुंबई के लक्जरी हाट स्पॉट की कीमत को पीछे छोड दिया है। बत दे मुंबई में इसकी कीमत कारपेट एरिया पर 1.62 लाख रुपये प्रतिवर्ग फीट तक है। जबकि गुरुग्राम में पेंट हाउस 1.8 लाख रुपये प्रतिवर्ग फीट की लागत पर ​बेका गया हैं

 

 

190 करोड़ फ्लेट की खूबियां Haryana

  • पेंट हाउस की बालकनी से डीएलएफ का गोल्फ कोर्स का भव्य नजारा
  • यह फ्लैट 16,290 वर्ग फीट में बना है
  • इस फ्लेट मे छह बेडरूम हैं
  • सुपर बिल्टअप एरिया 16, 290 वर्ग फीट है।
  • अरावली पहाड़ी क्षेत्र के नजदीक यह सोसायटी विकसित Haryana