Haryana Weather Update: हरियाणा में अब सुबह और रात का मौसम ठंडा होने लगा है। कई इलाकों में तापमान गिरकर 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। फरीदाबाद समेत कई जिलों में रात की ठंड बढ़ने लगी है। वहीं हाल की बारिश से खेतों में नमी बनी हुई है जिससे रबी की फसलों की बुआई के लिए यह मौसम एकदम सही साबित हो रहा है।
फरीदाबाद में बढ़ा प्रदूषण का खतरा
दिवाली से पहले ही फरीदाबाद की हवा जहरीली होती जा रही है। खासकर बल्लभगढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को यहां AQI 258 तक पहुंच गया जबकि एक दिन पहले यह सिर्फ 162 था। कई जगह लगी प्रदूषण मापने वाली मशीनें खराब हैं जिससे सटीक डेटा वेबसाइट पर नहीं दिख रहा।
रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बल्लभगढ़ का AQI डेटा वेबसाइट पर उपलब्ध ही नहीं था। सेक्टर 16-A की मशीन भी बंद पड़ी थी। हालांकि सुबह 9 बजे तक बल्लभगढ़ में पीएम 2.5 का स्तर 185 और पीएम 10 का स्तर 150 रिकॉर्ड किया गया। इन आंकड़ों से साफ है कि शहर की हवा धीरे-धीरे खतरनाक श्रेणी में पहुंच रही है।
उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते हरियाणा के कई जिलों में तापमान लगातार गिर रहा है। हिसार, महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद में रात का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंच गया है। अक्टूबर के पहले नौ दिनों में ही 30 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई जबकि सामान्यतः इस अवधि में सिर्फ 4 मिलीमीटर बारिश होती है। यह 2004 के बाद सबसे ज्यादा बारिश वाला अक्टूबर है।
रबी फसलों के लिए खुशखबरी
ठंडी रातें और दिन में हल्की धूप किसानों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। महेंद्रगढ़ में सबसे ठंडी रात दर्ज की गई जहां तापमान 17.1 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अब 14 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वे अभी सरसों, चना और गेहूं जैसी रबी फसलों की बुआई शुरू कर दें ताकि पैदावार बेहतर हो सके।

















