मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana weather: हरियाणा में मौसम का करवट! घने बादल और जहरीली हवा ने बढ़ाई ठंड की सिहरन

On: October 28, 2025 3:20 PM
Follow Us:
Haryana weather: हरियाणा में मौसम का करवट! घने बादल और जहरीली हवा ने बढ़ाई ठंड की सिहरन

Haryana weather: हरियाणा में मौसम अचानक करवट ले चुका है. अब सुबह और शाम दोनों समय ठंड महसूस की जा रही है. दिन में भी हल्की ठिठुरन शुरू हो गई है. दिवाली के बाद से प्रदूषण ने भी कहर ढा दिया है. राज्य के तीन शहर देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल हो गए हैं जबकि छह शहर रेड जोन में पहुंच गए हैं.

रातें हुईं ठंडी. तापमान गिरा नीचे

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में रात का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. महेंद्रगढ़ में तापमान 14 डिग्री और हिसार में 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आसमान में बादल छाए रहने और हवाओं की दिशा बदलने से ठंड और बढ़ गई है. सुबह के समय ओस की परत और हल्की ठंडी हवा ने सर्दी के मौसम की दस्तक को और स्पष्ट कर दिया है.

यह भी पढ़ें  जयपुर में बोरे में मिला हत्या किया हुआ शव: नहीं हुई शिनाखत, मची अफरा तफरी-Best24News

हवा और नमी ने बढ़ाया प्रदूषण का स्तर

राज्य में ठंडी हवाओं और नमी के कारण हवा का प्रदूषण बढ़ गया है. बहादुरगढ़ और धारूहेड़ा इस समय देश के सबसे प्रदूषित शहरों में गिने जा रहे हैं. टूटी सड़कों, लगातार हो रहे निर्माण कार्य, फैक्ट्रियों से निकलते धुएं और वाहनों के उत्सर्जन ने हालात बिगाड़ दिए हैं. पर्यावरण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के छह शहर — बहादुरगढ़, धारूहेड़ा, मानेसर, फतेहाबाद, अंबाला और करनाल रेड जोन में हैं. वहीं, जींद का एक्यूआई 300 तक पहुंच चुका है, जो प्रदूषण के बेहद खतरनाक स्तर को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें  Haryna Crime News पत्नी की हत्या कर थाने पहुंच गया पति, बोला गुस्से में आकर मार दी कुदाली

इस बार एक राहत की बात यह रही कि हरियाणा में पराली जलाने के मामले पिछले पांच सालों में सबसे कम दर्ज किए गए हैं. हालांकि पंजाब में ऐसे मामले 12 गुना ज्यादा हैं. इसके बावजूद हरियाणा की हवा ज्यादा प्रदूषित है. विशेषज्ञों के अनुसार इसकी वजह ठंडी हवा, नमी और धीमी हवाओं की गति है. इन परिस्थितियों में प्रदूषण ऊपर नहीं उठ पाता और जमीन के पास ही जमा रह जाता है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार 28 और 29 अक्तूबर को पश्चिमी विक्षोभ के हल्के असर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान आंशिक बादल छाए रहेंगे और उत्तर-पूर्वी हवाएं चलेंगी. इससे दिन का तापमान थोड़ा घटेगा जबकि रातें थोड़ी गर्म रहेंगी. 30 अक्तूबर से 2 नवंबर तक मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तर और उत्तर-पश्चिमी हवाएं हल्की से मध्यम गति से चलेंगी. दिन का तापमान थोड़ा बढ़ेगा लेकिन रातें सर्द बनी रहेंगी.

यह भी पढ़ें  Breaking News: IAS अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ सडकों पर उतरे लोग, जानिए क्या है विवाद

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now