मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: महिलाओं को दिलाता था नौकरी फिर करता ये …. काम ?

On: June 15, 2024 12:41 PM
Follow Us:

Haryana : आजकल महिलाओं को नोकरी देते का ट्रेंड बढता जा रहा है। नोकरी लगाने वाले एजेंंट भी कुकरमुत्ते की तरह उबर रहे है। सीआईए ऐसे एक ऐसे कबाडी को काबू किया है जो महिलाओं को नोकरी दिलाता है तथा बाद में उनसे घिनोने काम करवाता था।

सीआईए वन की टीम ने कबाडी को चार दिन के प्रोडक्शन रिमांड पर लिया। उससे पूछताछ की जाएगी। उन जगहों की निशानदेही कराई जाएगी, जहां पर वेश्यावृत्ति के लिए लड़कियों को भिजवाता था।

पत्नी अंजना वर्मा पर फायरिंग व अवैध वसूली करने के आरोपित नरेश वर्मा उर्फ काला कबाड़ी को अब सेक्टर 17 थाने में दर्ज वेश्यावृत्ति के केस में प्रोडक्शन रिमांड पर लिया गया है। रिमांड में अहम खुलासा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: केमिकल युक्त पानी छोडना कानूनी अपराध: पी राघवेंद्र

पहले दबा दिया था केस: बता ये पहले इस केस को दबा दिया गया था। लेकिन अब ये केस दोबारा से उजाकर हो गया है। जिससे काला कबाड़ी की मुश्किलें और भी बढ़ेंगी। अब पत्नी पर फायरिंग के बाद पुलिस ने दोनों केसों को दोबारा से खोल दिया है।

RAP

2023 में दर्ज हुआ मुकदमा, ये लगाया आरोप

सेक्टर 17 थाना पुलिस ने अक्टूबर 2023 में दिल्ली निवासी युवती की शिकायत पर वेश्यावृत्ति का केस दर्ज किया था। उसने शिकायत दी थी कि नहर कॉलोनी निवासी अंजलि ने नौकरी का झांसा देकर उसे बुलाया था।

यह भी पढ़ें  Dharuhera News: सार्वजनिक शौचालयों की बदहाली, सफाई रिकॉर्ड सिर्फ कागज़ों में चमकदार

उसे बंधक बनाकर रखा। अंजलि के पति विक्की ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उससे वेश्यावृत्ति भी करवाई।

जानिए कौन है कबाडी

पत्नी पर फायरिंग करने के केस में जेल भेजे गए काला कबाड़ी की प्रापर्टी पर ढाई दिन तक जेसीबी चली। कुछ दिन बाद स्टे मिल गई तो तोड फोड रोेक दी गई है।

जिससे उसकी जिम व पीजी और गोदाम का कुछ हिस्सा बच गया। लेकिन डेयरी सहित अन्य प्रापर्टी पूरी तरह से ढहा दी गई। काला कबाड़ी ने कबाड़ का काम शुरू किया। जिसके साथ ही उसने फाइनेंस का धंधा शुरू कर दिया। लगभग दो हजार गज में उसकी प्रॉपर्टी की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

यह भी पढ़ें  हरियाणा के 22 जिलों में BJYM जिला प्रभारी नियुक्त, जाानिए रेवाडी में कौन बना प्रभारी, यहां पढिए पूरी लिस्ट

फाइनेंस के नाम पर भी वह 20 से 25 प्रतिशत तक का ब्याज वसूलता था। जिसके बाद उसने ज्वेलरी की दुकान, जिम, पीजी व डेयरी बना ली।

गिरोह में ये लोग है शामिल

पुलिस ने मॉडल कॉलोनी निवासी अंजिल चोपड़ा, लक्ष्मी गार्डन निवासी शमशेर सिंह, नहर कॉलोनी निवासी अंजलि, हिमाचल प्रदेश के कालाअंब निवासी सोनू, करेहड़ा खुर्द निवासी पवन उर्फ विक्की, भमनाैली निवासी विकास, कैल निवासी संजय उर्फ मामा, चिट्टा मंदिर रोड निवासी अजय राणा उर्फ अमन, पंजेटो निवासी अभिनंदन उर्फ लक्की, इशरपुर निवासी राहुल सैनी उर्फ पव्वा व विशालनगर कालोनी निवासी रजत कुमार को गिरफ्तार किया था।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now