Haryana: बेरोजगार युवाओं की हुई बल्ले बल्ले, अब घर बैठे मिलेंगे प्रतिमाह 3500 रुपये, बस ये करना होगा काम

Haryana: हरियाणा बेरोजगार युवाओ के बडी खुशी की खबर है। हरियाणा मे बरोजगार युवाओ को घर बैठे बरोजगार भत्ता मिलेगा। हालाकि यह योजना वैसे तो पहले से ही है। लेकिन वर्तमान सरकार से इस भत्ते को 30 फीसदी ओर बढा दिया है।Haryana
हरियाणा सरकार द्वारा लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जो युवा बेरोजगार है उनके लिए भी ‘सक्षम योजना’ के नाम से योजना चलाई हुई। इस योजना के तहत बेरोजगारों को हर महीने योग्यता के आधार पर मानदेय यानि भत्ता दिया जाता है।Haryana
ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाईट https://www.hreyahs.gov.in/ पर जाएं।
Haryana Saksham Yojana” लिंक पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक दस्तावेजों के साथ पूर्ण रूप से भरें।
आवेदन फॉर्म को Submit करें।
जानिए किनकों कितना मिलेगा भत्ता
बता दे इससे पहले हरियाणा में यह भत्ता काफी कम था, लेकिन नायब सैनी सरकार ने इस अब ओर बढा दिया गया है। Haryana Saksham Yuva Yojana
बता दे पहले 12वीं पास को 900 रूपए मिलते थे जबकि अब इसे बढकार 1200 रूपए कर दिया गया है। वहीं हरियाण में इसी क्रम में स्नातक बेरोजगारी भत्ता 1500 रूपए से बढ़ाकर 2000 रूपए किया गया है। इतना ही नहीं स्नातकोत्तर बेरोजगारी भत्ता 3000 से बढाकर 3500 रूपए किया गया है। Haryana Saksham Yuva Yojana