Sapna Choudhary Story: जिसने उडाई सपना चौधरी की खिल्ली.. उसकी होती थी जमकर पिटाई..

हरियाणा: Sapna Choudhary Story: हरियाणा की जानी मानी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की गानो व डांस से हर कोई वर्चित है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपनी मेहनत के चलते जिस मुकाम पर पहुंचीं हैं, उसे सारा देश जानता हैं .. केवल 13 साल की उम्र से ही सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने काम करना शुरू कर दिया था. जिसके पीछे उनकी मजबूरी थी क्योंकि उनके पिता का निधन हो गया था. सपना चौधरी (Sapna Choudhary Struggle) ही घर की सबसे बड़ी बच्ची थीं इसी कारण से परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। सपना (Sapna) ने बहुत मेहनत की और जिसमें उनकी मां ने उनका पूरा पूरा साथ दिया. इसी मेहनत की वजह से सपना चौधरी देसी क्वीन (Deshi Queen) बन पाईं.

https://www.best24news.com/haryanarewarithe-loan-did-not-have-to-be-given-the-police-caught-it-and-the-game-was-revealed/

इंटरव्यू में छलका दर्द:
एक इंटरव्यू में सपना चौधरी ने अपने जीवन के उस दौर के बारे में बताया था कि वो पहले लड़को को काफी पीटती थीं. जिसके बारे में बताते हुए सपना ने कहा कि सभी लड़के जानते थे कि मैं रात में show  करने के लिए जाती हूं. वो Sapna Choudhary लोग नाइट शो  (Night show) की वजह से काफी मजाक उड़ाते थे. जिससे सपना को बहुत गंदी फीलिंग आती थी. जैसे सपना इस बारे में सुनती थी तो उनको काफी गुस्सा आता था. उनका खून खौल जाता था जिस वजह से वो काफी पिटाई करती थीं। सपना ने कहा कि उन्होंने 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक लड़को की पिटाई की थी.

https://www.best24news.com/rewari-crime-business-of-prostitution-ten-girls-and-four-youths-including-operator-arrested-in-rewari/

ज्ञात हो कि सपना Sapna Choudharyने जब डांस शुरु किया था तो उनको केवल 3100 रुपये मिलता था. पर अब वो शो के लिए एक लाख से भी अधिक रुपये चार्ज करती हैं. इसी वजह से सपना चौधरी (Sapna Choudhary Popularity) के फेमस होने का अंदाजा लगाया जा सकता हैं.

https://www.best24news.com/haryana-rewari-taking-and-giving-lift-in-an-ignorant-vehicle-both-take-lives/