Haryana: सोमवार को हडताल पर रहे तहसीलदार, करोंडो का राजस्व ढप, जानिए आज क्या होगा ?

Haryana: हरियाणा के फरीदाबाद में फर्जी रजिस्ट्री को लेकर हसीलदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का मामला तूल पकड गया है। विरोध के चलते पूरे हरियाणा में सोमवार को तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल रहे। जिसके चलते हरियाणा करोडो रूपए कारोबार ठप हो गया हैं।
हडताल में हरियाणा की कभी भी तहसील व उपतहसील में भूखंडों की रजिस्ट्री नहीं हुई। रजिस्ट्री कार्यालय में तकसीम, इंतकाल आदि नहीं होने से लोग परेशान रहे।Haryana
जानिए क्या है विवाद:बता दे हरियाणा के Faridabad के एक तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसी को लेकर पूरे हरियाणा के तहसीलदार और नायब तहसीलदार नाराज है। गुस्सा जाहिर करते हुए सोमवार को सभी हड़ताल पर रहे। लोग कार्य के लिए भटकते रहे। जबकि रजिस्ट्री करवाने के लिए टोकन भी जारी किए गए थे।
शनिवार और रविवार को सरकारी छुट्टी होने के कारण सोमवार को बड़ी संख्या में लोग तहसीलों में विभिन्न कार्यों के लिए आते हैं। हड़ताल के कारण जिले के रजिस्ट्री कार्यालय में तकसीम, इंतकाल और रजिस्ट्री ना होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।Haryana
क्यों किया मामला दर्ज: बता दे हरियाणा के फरीदाबाद में फर्जी तरीके से औद्योगिक प्लॉट की नीलामी कर दी गई। इस मामले को लेकर बड़खल तहसीलदार समेत चार लोगों पर ठगी की एफआईआर मुजेसर थाना में दर्ज की गई है। इस केस को लेकर साफ जाहिर है कि तहसीलदार ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर ये फर्जीवाड़ा किया
नहीं हुई सुनवाई: बताया जा रहा है दूसरे पक्ष सुनाई नहीं हुई मोटा पेसा लेकर रजिस्ट्री कर दी गई। इतना ही नहीं जिलाधीश कार्यालय के आदेश को भी नजरअंदाज किया गया है।
बता दे कि ये शिकायत फरीदाबाद सेक्टर-15 की फ्रेंड्स ऑटो इंडिया लिमिटेड हाउस कंपनी के निदेशक अमरजीत चावला ने दी थी। उनकी शिकायत के बाद उपायुक्त् ने आदेश जारी कर दिए थे।
आज भी हो सकती है हडताल: सूत्रों से पता चला है अगर पुलिस की ओर मामला दर्ज निरस्त नहीं किय गया तो हरियाणा में आज यानि मंगलवार को भी हडताल हो सकती हैं। तहसीलदार प्रशासन पर पूरा दबाब बना रहे ताकि उनका निर्णय बदला जा सके।