Haryana : हरियाणा में कंप्यूटर कर्मचारियो ही Strike भले ही खत्म् हो गई हो लेकिन रविवार को मांगों को लेकर संघर्षरत शारीरिक शिक्षक सहायक व कला शिक्षक सहायकों करनाल में CM Nayab Saini आवास के घेराव कर लिया। इतना ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते विरोध प्रदर्शन भी किया।
जानिए क्या है इनकी मांगे
प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि वे शारीरिक शिक्षक सहायकों को पालिसी के तहत पक्का किए जाने, शारीरिक शिक्षक सहायकों को या तो गृह जिला में नियुक्त किया जाए या फिर उन्हें अलग से भत्ता दिए जाने, समय पर वेतन दिए जाने, 1500-1500 रुपये वसूलने के बाद भी नहीं बनाए गए आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, जिन शारीरिक शिक्षकों को ज्वाइनिंग नहीं दी गई, उन्हें तुरंत ज्वाइनिंग दिए जाने की मांग शामिल है।
नहीं सुनवाई कर रही सरकार
टीचरों का आरोप है किस सरकार उनके साथ अनदेखी कर रही हैं कई बार पहले भी ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। परेशान होकर यह कदम उठाना पडा।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त मांगों को लेकर पीटीआई व ड्राईंग टीचर लंबे समय से संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की लगातार अनसुना किया जा रहा है। जिसके चलते उनमें रोष बना हुआ है। इसी के चलते अब ये आंदोलन करना पडा।
नाराबाजी करते हुए दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि आज का घेराव सरकार के लिए सिर्फ चेतावनी है। यदि अब भी उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो कर्मचारी इससे भी बड़े कदम उठाने को मजबूर होंगे। आगे रणनीति बनाई जाएगी ताकि आंदोलन को तेज किया जा सके। Haryana