BREAKING NEWSENTERTENMENTHARYANA

Haryana: विश्व की नंबर एक रैंकिंग की खिलाड़ी बनी सुहाना सैनी, रोहतक की बेटी ने लहराया टेबल टेनिस में परचम

हरियाणा: ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हरियाणा के रोहतक की बेटी सुहाना सैनी (Suhana Saini) ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए टेबल टेनिस में एक बार फिर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।Rewari: मालपुरा में खोला कार्यालय, सुनील मूसेपुर ने किया उद्धाटन

अक्सर खुशमिजाज रहने वाली सुहाना कभी कभी तनाव में आ जाती हैं लेकिन श्रीराम और हनुमान के भजन इस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के तनाव को छू मंतर कर देते हैं। रोहतक के ग्रीन रोड निवासी 17 वर्षीय सुहाना सैनी ने अपनी अब तक की यात्रा को सांझा किया और कहा कि उनका लक्ष्य 2028 में ओलिंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतना है।

भारत में नंबर बनी सैनी

उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
Dhulandi: उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं

फिलहाल, सुहाना अंडर- 19 में भारत की नंबर वन खिलाड़ी हैं और दुनिया भर में उसकी 28वीं रैंक है। सुहाना अपने माता- पिता की वो इकलौती संतान है। यह दूसरा मौका है जब इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने नंबर वन रैंक पर पहुंचकर हिंदुस्तान का नाम दुनिया भर में रोशन किया है।भिवाड़ी प्रशासन की गुंडागर्दी, धारूहेड़ा में फिर छोडा कैमिकल युक्त पानी देखिए वीडियो

फिर से जीता नबंर बन का खिताब

सुहाना सैनी ने टेबल टेनिस के Under- 19 डबल्स में कर्नाटक की यशस्विनी घोरपड़े के साथ लगातार दूसरी बार दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी का खिताब अपने नाम कर लिया है। टेबल टेनिस खिलाड़ी सुहाना साल 2015 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व कर रही है.

धुलंडी के मौके पर छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो
Dhulandi: छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन ने टॉप रैंकिंग खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हुई है। जिसमें Under- 19 डबल्स में सुहाना और यशस्विनी को दुनिया में नंबर वन खिलाड़ी घोषित किया गया है। वह पिछले 5 साल से चेन्नई में ट्रेनिंग कर रही है।

इंटरनल टेबल टेनिस फेडरेशन दी रैंकिंग

टेबल टेनिस की स्टार खिलाड़ी सुहाना सैनी ने अपनी सहयोगी यशस्वी घोरपड़े के साथ जोड़ी में विश्व में पहला रेंक हासिल कर नया कीर्तिमान रच दिया है। इंटरनल टेबल टेनिस फेडरेशन की ओर से मंगलवार को जारी ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में इन्हें यह स्थान प्राप्त हुआ है।

सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे
Breaking News: सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button