Haryana: रेवाड़ी मेंं शोरूम धू धू कर जला, 10 लाख का सामान जलकर राख

fire in bawal

Haryana: गर्मी के चलते आगजनी की वारदातें नही थम रही है। हर दिन कहीं न कही आग (Fire in Bawal) लगने की मामले आ ही जाते है। कल भिवाड़ी में भयंकर आग लगी थी बुधवार को बावल कस्बा में एक कपड़े के शोरूम में धू धू कर जल गया

शोरूम मालिक सुनील कुमार ने बताया कि उसने नैहचाना रोड पर तंवर राजपूती शोरूम खोला हुआ हैं।। दोपहर 1 बजे के करीब शोरूम की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। पहले धुआं निकलता हुआ दिखाई दी और कुछ सेकेंड में ही खिड़की के शीशे टूटकर गिरने लगे।

 

लपटे देख मची अफरा तफरी: आग की लपटें बाहर निकलती देख पहले आस पास के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। पहले लोगो ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया।

10 लाख का हुआ नुकसान: शोरूम मालिक सुनील कुमार शोरूम के फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर रखा सामान बच गया, लेकिन थर्ड फ्लोर पर रखे करीब 10 लाख रुपए का माल राख बन गया।