हरियाणा: मनोहर सरकार बार बार स ग्राम सचिवों को बड़ा झटका दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्राम सचिवों की पावन हो एक बार घटा दिया है। उनके पास पंचायतों का लेखा-जोखा वापस लेने के निर्देश दिए हैं।
BDPO संभाालेंगे काम
सीएम ने यह घोषणा यमुनानगर में जनसंवाद के लोगो को संबोधित कर रहे रहे थे। उन्होंने कहादोबारा से उनकी पावर में बदलाव करते आदेश दिए है कि अब ग्राम सविवो की बजाय अब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) इन काम को देखेंगे। सीएम ने यह घोषणा यमुनानगर में जनसंवाद के दौरान की।
एक लाख परिवारों को तोहफा
सीएम ने कहा कि राज्य के जिन शहरों में गरीब परिवारों के पास अपने मकान नहीं है उन्हें प्लाट या फ्लेट मुहैया करवाने के लिए सर्वे किया जाएगा।एवलोन रंगोली सोसायटी में कथा के शुभारंभ पर निकाली कलश यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह मुख्यमंत्री आवास योजना भी शुरू करने का ऐलान किया। इस आवास योजना के तहत एक लाख परिवारों को लाभ दिया जाएगा।
पीएम आवास योजना को देगें गति
सीएम ने बताया कि पीएम आवास योजना शहरी के तहत 14939 मकान बनवाए जा चुके हैं, जबकि आगे 67649 मकान ओर बनाए जाएंगे। इस योजना के चलते 15356 मकान निर्माणाधीन है। इन पर 522 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी गई है।Haryana: हरियाणा के नए डीजीपी की घोषणा आज, शत्रुजीत पड़ रहे दोनो पर भारी
मकान विस्तार के लिए 3 किस्तों में 1.50 लाख रुपए की दिए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा 2138 पुराने मकानों के विस्तार के लिए भी 32 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है।