Haryana Sarpanch Elections: हरियाणा में पंचायती राज अधिनियम के तहत सरपंच, पंच और ब्लॉक समिति के रिक्त पदों के लिए आम / उप चुनाव की घोषणा कर दी गई है।
निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि मतदान 15 जून को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे की समयावधि में करवाया जाएगा। जारी अधिसूचना के अनुसार 24 मई से 30 मई तक (25 व 29 मई को अवकाश) नामांकन पत्र दाखिल होंगे।
नामांकन पत्र सुबह 10 बजे से सायं तीन बजे तक दाखिल किए जाएंगे, 31 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दो जून तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे और इसी दिन दोपहर बाद उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगे। 15 जून को मतदान के उपरांत मतगणना का कार्य होगा और उसी समय परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

















