Haryana: हरियाण के सोनीपत नागरिक अस्पताल का वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है। वीडियो ने डिप्टी सीएमओ डा. आशा सहरावत सरेआम एक्स-रे विभाग में कार्यरत कर्मचारी दीपक का थप्पड मार रही हैं। देखते ही देखते विवाद बढ गया तथा हंगामा हो गया। Sonipat Hospital OPD बंद हो गई।Haryana
बुलानी पडी पुलिस: मामला इतन बढ गया कि हंगामे की सूचना के बाद अस्पताल में पुलिस बुलानी पड़ी। वहीं डॉ. आशा का कहना है कि कर्मी ने बगैर इजाजत के वीडियो बनाई है, यह अपराध है। इस दौरान एक्स-रे व ओपीडी बंद कर दी गई। जबकि कर्मी राजेश व दीपक का कहना है मैडम ने राजेश के साथ न केवल बतमीजी की है वही थप्पड भी मारा है।Haryana
मारे थप्पड: मरीज है गवाह: दीपक का कहन है डिप्टी सीएमओ व एक अन्य डाक्र कमरे में घुस कर उसके साथ गाली गलौज की, बदतमीजी की। डा. आशा ने उससे कहा कि एक बार तू बाहर आ। मैंने पूछा कि क्या बात हो गई मैडम। फिर उससे कहा कि तू बस बाहर आ जा एक बार। उसके साथ मारपीट की उसे धक्के मारे।
डा. आशा सहरावत व स्टाफ नर्स राजेश उनके रूम में आई थी। दीपक के साथ बुरा व्यवहार किया। उसे रूम से बाहर बुला कर उसे थप्पड़ मारे। कोई बातचीत नहीं की बलिक आते ही आशा सहरावत ने आते ही दीपक को थप्पड़ मारा। फिर मेरे कमरे के सामने भी उसको थप्पड़ मारा।
राजेश, रेडियोलॉजिस्ट, सोनीपत नागरिक अस्पातल
डिप्टी सीएमओ ने दी ये सफाई: इस मामले में जब डिप्टी सीएमओ डा. आशा सहरावत से बात की तो बताया कि दीपक ने बगैर इजाजत के उसकी वीडियो बनाई है। मैंने वीडियो बनाने को लेकर आपत्ति जाहिर की थी और कहा कि यह एक अपराध की श्रेणी में आता है। मारपीट करने का आारोप गलत है।
डा. आशा सहरावत, डिप्टी सीएमओ, सोनीपत नागरिक अस्पातल