Haryana: रोहतक में होगी गर्जना रैली, OBC समाज भरेगा हुकार

BREAKING NEWS

रोहतक: एफएसएके गर्जना सेना हरियाणा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान वर्मा सरकार ओबीसी की जातीय जनगणना से भाग रही है। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश में जातीय जनगणना होनी चाहिए।Dharuhera: मां भगवती जागरण में झूमे श्रद्धालु

यह बात एफएसएके गर्जना सेना हरियाणा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान वर्मा सहित अनेक ओबीसी मोर्चा के सदस्यों ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। इसके सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश में यात्रा निकाली जाएगी और 17 फरवरी को रोहतक में गर्जना रैली होगी। वहां जातिगत जनगणना से लेकर अनेक मुद्दों पर रैली होगी।Haryana: मांगो को लेकर हरियाणा में फिर गरजे किसान नेता, प्रदर्शन का ऐलान

हनुमान वर्मा ने कहा कि 17 फरवरी को ओबीसी समाज रोहतक में गर्जना रैली करेगा। शुरुआत 26 नवंबर को महम से की जाएगी। यह यात्रा, हिसार, सोनीपत, भिवानी व रोहतक लोकसभा सीटों को कवर करेगी। यात्रा को लेकर 31 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इसमें तेजबीर सैन, सुरेंद्र पांचाल, महेंद्र पांचाल व अन्य सुरेश प्रजापति, गणेशी लाल, सुरेश सैन, अशोक आ