Haryana Roadways: हरियाणा वाले ध्यान दें! आज 49 रूट होंगे प्रभावित, बचने के लिए जरूर पढ़ लें News

ROADWAYS BUS

Haryana Roadways: BJP  तीसरी बार हरियाणा में सरकार बना रही है। आज यानि 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण पंचकूला में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से लोगों को लेकर जाने के लिए रोडवेज बसों को लगाया गया है। इस मौके पर करीब 50 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है।

हरियाणा के 49 रूट होंगे प्रभावित

बता दे शपथ ग्रहण समारोह में भीड जुटाने के लिए इस बार 50 हजार से ज्यादा लोगों को पंचकूला (Haryana News) बुलाय गया है। लोगाें को लेकर जाने के लिए प्रदेश भर में 2015 बसों की व्यवस्था की गई है। जिले में छह विधानसभा क्षेत्र हैं। प्रत्येक विधानसभा में 20 बसें भेजने की व्यवस्था डिपो को दी गई है।

हरियाणा रोडवेज की 125 बसें आज कार्यकर्ताओ को लेकर पंचकूला जाएंगी। इसके लिए रोडवेज अधिकारियों ने सभी चालक व परिचालकों के अवकाश भी रद्द कर दिए हैं, जिससे डिपो की सभी बसों को चलाया जा सके। Haryana Roadways

49 रूटो पर रहेगी Problems: रोडवेज बसो के चलते आज हरियाणा में 49 रूटो पर मारामरी रहेगी। ये बसे पचंकूला जाने के चलते यहां पर लोगो के प्राईवेट वाहनो से सफर करना पडेगा।Haryana Roadways

पंचकूला में राेडवेज बसों के जाने पर बृहस्पतिवार को लोकल, अंतर जिला और प्रदेश के रूट प्रभावित होंगे। दैनिक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।