Haryana : खेल महाकुंभ में तलवारबाजी प्रतियोगिता रेवाड़ी की बेटी ने लहराया परचम

SPORT KARNAL

Haryana: करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय ‘खेल महाकुंभ’ के दूसरे दिन शुक्रवार को खिलाड़ियों ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। खेल महाकुंभ के प्रभारी जोगिंदर कुमार ने बताया कि दिन का मुख्य आकर्षण तलवारबाजी की लड़कियों की प्रतियोगिता रही, जिसमें रेवाड़ी की विजेता विजयी बनी वहीं अंबाला की कनिष्का दूसरे स्थान पर तथा फरीदाबाद की राशि तीसरे स्थान पर रही।

 

खिलाड़ियों ने कयाकिंग एवं कैनोइंग, टेनिस, हैंडबॉल, तलवारबाजी और क्रिकेट सहित पांच खेलों में अपने हुनर ​​का प्रदर्शन किया।

कयाकिंग प्रतियोगिताओं में झज्जर की टीम विजेता बनी, जबकि सोनीपत और करनाल ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि कैनोइंग में झज्जर की टीम पहले, सोनीपत ने दूसरा और गुरुग्राम की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।

SPORTS

उन्होंने बताया कि क्रिकेट (पुरुष) के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में करनाल, रोहतक, जींद और कुरुक्षेत्र की टीमों ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी प्रकार, क्रिकेट (महिला) के क्वार्टर फाइनल में जींद, हिसार और रोहतक की टीमों ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

गुरुग्राम और अंबाला के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला चल रहा था। हैंडबॉल के महिला प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जींद, सोनीपत, रोहतक, फतेहाबाद, अंबाला, भिवानी विजेता रहे, जबकि क्वार्टर फाइनल में जींद, रोहतक, हिसार और भिवानी की टीमों ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।