Haryana: रेवाड़ी की बेटी ने यूरोप में गाडा झंडा

REWARI SPORTS

Haryana:   हरियाणा के बेटियों हर क्षेत्र में प्रतिभा का झंडा गाड रही है। चाहे खेल का मैदान हो कोई अन्य प्रतियोगिता। एक बार फिर हरियाणा के जिल रेवाडी की रहने वाली सोनम ने पोलैंड के कैटोवाइस में आयोजित “European 360RG-CHEM Challenge” में प्रथम स्थान हासिल किया है।

बता दे इस प्रतियागिता में 36 प्रतिभागियों ने भाग लिय था। सोनम (Sonam rewari) ने सभी को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। बता दे सोनम की शानदार स्पीच देकर यूरोपीय शोधकर्ताओं के बीच अलग पहचान बनाई। इसी का लेकर उप्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किय गया है। Haryana

 

सबसे अहम बात यह है कि यह सोनम का एक महीने के भीतर दूसरा बड़ा पुरस्कार हैं। एक बार फिर सोनम (SONAM REWARI) से देश का नाम रोशन किया है।

बता दे कि सोनम ने कैंसर के बेहतर इलाज और Side effects  को कम करने वाली नई दवाओं(New Medician)  को लेकर अपनी प्रस्तुति दी थ उनका शोध ऐसी दवाओं के विकास पर केंद्रित है, जो केवल ट्यूमर कोशिकाओं को निशाना बनाती हैं और स्वस्थ कोशिकाओं को सुरक्षित रखती हैं।Haryana

वर्तमान में इस्तेमाल होने वाली कीमोथेरपी के Side Effects  जैसे बालों का झड़ना, खून बहना और स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान को यह नई दवा कम कर सकती है, जिससे मरीजों का जीवन उपचार के बाद बेहतर हो सके। यह शोध पहले ही प्रतिष्ठित “ChemMedChem” जर्नल में प्रकाशित हो चुका है। इसे जर्नल के कवर पेज पर भी जगह मिली है।

सोनम की शानदार Speech और अद्वितीय Work  ने उन्हें अन्य यूरोपीय शोधकर्ताओं के बीच अलग पहचान दिलाई सोनम, पूर्व आर्मी मैन और Holi Child Public school Rewari  के पूर्व कंप्यूटर शिक्षक सुरेंदर कुमार की बेटी हैं।