Haryana: हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा ने अपने प्रकोष्ठों को संचालित करने के लिए सह-संयोजक नियुक्त किए हैं। आइए यहां बताते कि हरियाणा में किस किस को क्या क्या जिम्मेदारी मिली है।
सभा के अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने बताया कि ओमबीर चौहान जाटोली को स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ, रणदीप सिंह उगाला को परिसीमन प्रकोष्ठ, चेतन चौहान मुलाना को युवा प्रकोष्ठ, डॉ. रामबीर सिंह चौहान महेंद्रगढ़ को चिकित्सा प्रकोष्ठ, ऋषिपाल राणा एडवोकेट चंडीगढ़ को नागरिक सुरक्षा संस्कृति प्रकोष्ठ,
अशोक राणा तंदवाल को सरकारी अधिकारी प्रकोष्ठ, अनंगपाल सिंह चौहान मूंदी को सेवा प्रकोष्ठ, भूदेव शास्त्री बिघावली को इतिहास एवं संस्कृति प्रकोष्ठ, नरसी चौहान बावल को व्यापार कंसलटेंसी प्रकोष्ठ तथा डॉ. विजय सिंह चौहान वजीरपूर को शिक्षा प्रकोष्ठ का सह संयोजक नियुक्त किया गया है। Haryana
उन्होंने बताया कि सभा अपने लोकशाही चेतना प्रकोष्ठ के संयोजक रवि चौहान की अगुवाई में प्रदेशभर का दौरा कर रही है। समाज में लोकशाही की मानसिकता को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र ही बाकी प्रकोष्ठों के सह संयोजक और कुछ नए प्रकोष्ठ भी गठित किए जाएंगे।