Haryana: धारूह़ेड़ा के सेक्टर चार आरडब्लूए के पूर्व प्रधान राजबीर यादव को समाज सेवा करने के लिए अमेरिका की केडर ब्रुक यूनिवसीर्टी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
बता दे राजबीर करीब दो दशक से समाज सेवा कर रहा है। वह भारतीय परिषद धारूहेड़ा के अध्यक्ष व आरडल्ब्लूए के प्रधान भी रहे है। उनकी ओर से पिछले कई सालों से निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित करवाकर 1500 से ज्यादा लोगो के मोतियाबिंद के आप्रेशन करवाए चुक है।
इतना ही समय समय पर धारूहेड़ा में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर लगवाकर समाज सेवा में योगदान जारी है। उनको दिल्ली बुलाकर अमेरिका की केडर ब्रुक यूनिवसीर्टी डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर नरेद्र यादव, धर्मपाल, जितेंंद्र, राजबीर, दिनेश, सुनील ने बधाई दी।















