Haryana: 10 मिनट बिजली गुल, 300 से ज्यादा फोन गायब, पुलिस के उडे होश

FIR

Gurugram : हरियाणा के गुरू्ग्राम स्थित सेक्टर-59 के बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में महज दस मिनट बिजली गुल होते ही 300 से अधिक फोन चोरी हो गए। रात को नीदरलैंड के एक कलाकार के म्यूजिक कॉन्सर्ट कार्यक्रम था। सबसे अहम बात यह है ये चोरी पुलिस की मोजूदगी में हुई है।Rewari Accident: धारूहेड़ा दमकल कर्मी की सडक हादसे में मौत

बिजली गुल, माबाइल गायब

बता दे कि बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में आठ अक्टूबर की रात नीदरलैंड के कलाकार का म्यूजिक कॉन्सर्ट था। कार्यक्रम में करीब 15 हजार से अधिका लोग आए हुए थे। रात को जैसी ही बिजली गुल हुई हो 300 से अधिक फोन गायब हो गए।

POLICE 1

कार्यक्रम में मोजदू वीआईपी लाईन में बैठे एक व्यापारी का मोबाइल चोरी हो गया। जब वह रात साढ़े दस बजे जब वह थाने पहुंचे तो वहां पर 300 से अधिक लोग पहले से ही मौजूद थे, जिनके मोबाइल कॉन्सर्ट के दौरान चोरी हो गए थे। सेक्टर-65 थाना प्रभारी ने बताया कि कॉन्सर्ट के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के मोबाइल चोरी व गुम हुए हैं। इस बारे में थाने में शिकायत दर्ज हैं।Political News Alwar: कहीं बागी पर विश्वास तो, किसी को मिला धर्य का ईनाम ?

पुलिस के लिए बनी आफत: एक साथ 300 फोन चोरी होने से पुलिस के लिए आफत बन गई है! इतने ज्यादा फोन चोरी या गुग होने से पुलिस सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे है। कार्यक्रम में पुलिस तैनात के बाजवूद चोरो ने इतने ज्यादा फोन गायब क