हरियाणा: हरियाणा के नूंह में इंडरी ब्रांच से सर्व हरियाणा ग्रामीण बैक 48 लाख 40 हजार रुपये से ज्यादा का कैश गायब है। फिलहाल इस मामले में बड़े अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। इतनी बडी रकम गायब होने से बैंक में अफरा तफरी मच गई।कोसली, बावल व रेवाड़ी में राष्ट्रीय Lok Adalat 9 को
बता दे कि मंगलवार को कर्मचारी बैंक को बंद कर के घर आए गए थे। बुधवार रक्षा बंधन के चलते बैंक में रोजना की तरह जब पहुंचे तो बैंक का लॉकर खुला था। जब चैक किया तो लोकर से 48 लाख 48 हजार रूपए गायब मिले।Flex Fuel Car : पेट्रोल का झंझट खत्म, खेत में उपजाए ईंधन से दौड़ेगी यह कार, नितिन गडकरी ने किया लॉन्च
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने पूछताछ की तो किसी भी कर्मचारी ने कोई जबाव नहीं दिया। बैक प्रभारी जयभगवान ने बताया कि वह अपने स्तर पर जांच कर रहे है। लोकर को दूसरी चाबी से खोला गया है। ऐसें में मामला संदिग्ध बना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।