सभी शिक्षकों की बायोमैट्रिक हाजरी अनिवार्य रहेगी. एक ग्रुप में केवल 40 शिक्षक ट्रेनिंग लेंगे
Haryana News गर्मियों की छुट्टियों को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा झटका Haryana News दिया है। छुट्टियों में शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कई प्रशिक्षण और कैंप कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें शामिल होना सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य किया गया है।
PM Kisan Yojana 11th Installment: खाते में पहुंची किसान सम्मान निधि की किस्त! ऐसे करे चेक ?
Tour प्लानिंग खत्म: शिक्षा विभाग की ओर से प्रशिक्षण और कैंप में हाजिर होने के चलते इस बार फैमिली के साथ बाहर घूमने रद्द करना अब उनकी मजबूरी हो गई है। हालांकि छुट्टियों में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे इन कार्यक्रमों को लेकर शिक्षकों में भारी रोष बना हुआ है।
बता दें कि जून महीने में होने वाली गर्मियों की छुट्टियों का जितना इंतजार बच्चों को होता है, उससे कहीं ज्यादा शिक्षकों को रहता है। शिक्षक सोचते हैं कि छुट्टियों के इस टाइम में कही वैकेशन टूर पर फैमिली के साथ समय बिताए लेकिन अब की बार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को छुट्टियों में व्यस्त करने का प्रोग्राम तैयार कर लिया है.
बरार गैंगस्टर का शिकार बना पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला… जानिए कौन है गोल्डी बरार
छुट्टियों में इन कामों में व्यस्त रहेंगे टीचर व बच्चे
– एक जून से एक जुलाई तक 10वीं व 12वीं कक्षा में मेरिट हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को मनाली कैंप में लेकर जाना होगा.•
-निपुण हरियाणा मिशन के तहत जेबीटी अध्यापकों की पांच दिवसीय ट्रेनिंग सभी जिलों की अलग-अलग चरणों में होगी.•
-शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि 10 वीं और 12 वीं कक्षा के बच्चों को टैबलेट से आनलाइन पढ़ाया जाएगा और इसके लिए शिक्षकों की ड्यूटी रहेगी.
-21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस को लेकर भी शिक्षकों को छुट्टियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसी दौरान निकाय चुनाव होने हैं और इसको लेकर भी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
• 15 जून से बाढ़ग्रस्त एरिया के शिक्षकों की ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगाई जाती है.
जेबीटी मास्टर की एफएलएन ट्रेनिंग हेतु ये हैं निर्देश
• शिक्षक विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई तिथियों और स्थानों में से स्वेच्छा से अपनी पसंद की तिथि का चुनाव कर सकते हैं.
• छुट्टियों के दौरान प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों को बदले में 3 दिन का प्रतिपूर्ति अवकाश भी मिलेगा, जिसका उपयोग 15 अगस्त 2022 तक किया जा सकेगा.
• 30 मई से आरंभ होने वाले प्रथम बैच का प्रशिक्षण केवल मुख्यालय के खंड में ही होगा.
• गृह जिले से बाहर सेवाएं दे रहे जेबीटी शिक्षकों को गृह जिले में प्रशिक्षण लेने की छूट रहेगी.
• ट्रेनिंग का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक का रहेगा.
• सभी शिक्षकों की बायोमैट्रिक हाजरी अनिवार्य रहेगी. एक ग्रुप में केवल 40 शिक्षक ट्रेनिंग लेंगे.
• प्रशिक्षण से पूर्व और प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों का ऑनलाइन मूल्यांकन होगा.