Haryana: अब हरियाणा पुलिस कर्मी भी सिखेंगें योग के गुर, जरूरी या मजबूरी

रेवाड़ी में रविवार को “सूर्य नमस्कार अभियान-2025” के तहत पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों ने योग और सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया।
police yoga

Haryana:  हरियाणा पुलिस में कार्यरत 50 फीसदी मुलाजिबों की पेट की तोंद निकल चुकी है ऐसे में मेडिकल अनफिट हो चुके है। डीजीपी ने ऐसे तोंद वाले पुलिस कर्मियों की स्पेशल कक्षाएं लगाने की योजना तैयार की है।

रेवाड़ी मे सिखा योग: जिला पुलिस लाइन रेवाड़ी में रविवार को “सूर्य नमस्कार अभियान-2025” के तहत पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों ने योग और सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया। इस मौके पर उनकों योग की महत्ता के बारे में भी जागरूक किया।

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी डॉ मयंक गुप्ता की अगुवाई में पुलिस कर्मियों को स्वस्थ व निरोग बनाने के लिए सूर्य नमस्कार अभियान 2025 के अन्तर्गत जिला पुलिस रेवाड़ी में योग शिविर की शुरुआत की गई है।Haryana

जिसके तहत पुलिस लाइन रेवाड़ी में समय समय पर सभी थाना/चौकियों के अधिकारियों/कर्मचारियों, जिला पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मचारियों व उनके परिजनों को सुबह के समय योग व सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया जाएगा।

रेवाड़ी पुलिस लाईन में रविवार को पुलिसकर्मियों को योगिक जोगिंग, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, भ्रामरी, अनुलोम विलोम, कपालभाति, व उज्जायी प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। अब जल्द ये योग कार्यक्रम थाना परिसर में शुरू किए जाएंगें।े