Haryana News: हरियाणा के नूंह में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां अनियंत्रित होकर कार बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्त को घर छोड़ने के लिए जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। घटना तावड़ू के सुनारी गांव की है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कार खंभे से टकराती हुई दिख रही है।
साथ में बैठा युवक का दोस्त ही इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा था। मृतक युवक का 4 जुलाई को रिश्ता पक्का होना था। लड़की वालों को उसके घर आना था। अब युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मात पसर गया है।

















