Haryana News: पंजाब व राजस्थान की सीमा पर बसे सिरसा जिले में नशा तेजी से बढ़ रहा है। हेरोइन के बढ़ते प्रकोप की चपेट में युवा पीढ़ी आ रही है। सिरसा जिले के हजारों युवा नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं। स्थिति यह हो चुकी है कि नशे के आदि युवकों की मौत हो रही है। ताजा मामला सिरसा जिले के गांव रोड़ी का है, जहां टॉयलेट में एक युवक की लाश मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतक युवक की पहचान पंजाब के अलीकां गांव निवासी के रूप में हुइ्र है। मृतक युवक इलेक्टि्रशियन था और नशा करता था। ग्रामीणों ने रोड़ी के सुलभ शौचालय में उसकी लाश देखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के अनुसार युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। युवक रोजाना नशा करता था। पुलिस ने उसकी लाश के समीप से एक पानी का डिब्बा व सीरिंज बरामद की है।
रोड़ी थाना प्रभारी जनक सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। गांव वालों की मदद से परिजनों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल रोड़ी थाने से मात्र कुछ दूरी पर स्थित है।
यहां उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नशे को रोकने के लिए राज्य सरकार ने रविवार को हिसार से साइक्लोथान यात्रा शुरू की थी, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी शामिल हुए थे। प्रदेश के विभिन्न जिलों से होती हुई यह यात्रा 22 अप्रैल को सिरसा में संपन्न होगी।
सिरसा जिले में नशे का प्रकोप बहुत ज्यादा है। बड़ी तादाद में युवा चिट्टा यानि हेरोइन के नशे की लत का शिकार हो रहे हैं। सरकारी अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र में भी बेड्स की संख्या बढ़ाई गई है इसके बावजूद नशा दिन प्रतिदिन बेकाबू हो रहा है। हालांकि नशे की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। रोजाना बड़ी मात्रा में नशा पकड़ा भी जा रहा है लेकिन नशे की चैन टूट न पाने के कारण युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं।

















