Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शुरु हुए फ्रूट फेस्टिवल में इस बार जापान का मियाजाकी आम खूब चर्चा में है। इस आम को दुनिया का सबसे महंगा आम माना जाता है। भारत में इस आम की कीमत 50 हजार से 70 हजार प्रति किलो है, जबकि जापान और दुबई जैसे देशों में यही आम 2.50 लाख से 3 लाख रुपये किलो बिकता है।
गहरे लाल रंग और मीठे रस से भरे इस मियाजाकी आम को ‘एग ऑफ द सन’ नाम से भी जाना जाता है। एक रिसर्च के अनुसार यह आम सिर्फ एक फल नहीं बल्कि कैंसर रोगियों के लिए दवा भी है, क्योंकि रिसर्च में दावा किया है कि ये आम शरीर में कैंसर सेल्स की ग्रोथ को रोक सकता है। साथ ही यह शरीर की ताकत यानी इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायता करता है।
मियाजाकी कि इन्हीं कुछ खासियतों की वजह से लाडवा में स्थित इंडो-इजराइल सब -ट्रॉपिकल सेंटर में इसका एक पौधा भी लगाया गया है। सेंटर ने इसे भविष्य का फल मानते हुए रिसर्च शुरू कर दी है। अच्छी बात यह है कि पौधे पर इस साल फल भी आ चुके हैं।

















