Haryana News: हरियाणा में कैथल जिले के इस गांव की महिला सरपंच हुई सस्पेंड, फर्जी तरीके से बनवाया था अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट

Haryana News: हरियाणा के कैथल से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में पिछले तीन दिन के अंदर लगातार दो महिला सरपंच को सस्पेंड किया गया है। आंधली गांव की सरपंच के बाद अब DC प्रीति ने मुंदड़ी गांव की सरपंच शशि को फर्जी तरीके से अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट बनवाकर सरपंच बनने पर पद (Kaithal DC Suspend mundri sarpanch) से हटा दिया है। DC प्रीति ने सरपंच के खिलाफ मिली शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए थे।
जानकारी के मुताबिक, जांच के आदेश पर जिला प्रशासन ने शशि को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। शशि ने 28 फरवरी 2025 को अपना जवाब जिला प्रशासन के सामने पेश किया। जिला प्रशासन को उनका जवाब संतोषजनक नहीं लगा। DC प्रीति ने सभी तथ्यों और सुनवाई के आधार पर शशि के सर्टिफिकेट को अवैध करार दिया है और उन्हें सरपंच पद से हटाने और आगामी 6 सालों तक पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने का आदेश दिया है।
डीसी के आदेश में स्पष्ट कहा गया कि अब बहुमत वाले पंच को सरपंच पद का कार्यभार सौंपा जाएगा।
यूपी के बिजनौर जिले की रहने वाली है शशि
खबरों की मानें, तो शशि मूल रूप से दयाल सिंह वाला गांव जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली हैं। उन्होंने रोड जाति के महेंद्र वासी मुंदड़ी से शादी की। नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति का लाभ केवल जन्म से ही उस जाति में आने वाले व्यक्ति को मिल सकता है। इस आधार पर शशि को जारी किया गया अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। जिसके चलते उन्हें सरपंच पद से हटा दिया गया है।
जिले में तीन दिन में दूसरी महिला सरपंच सस्पेंड
बता दें कि पिछले तीन दिनों में डीसी की ओर से यह दूसरी कार्रवाई की गई है। जिसमें महिला सरपंच को सस्पेंड किया गया है। इससे पहले आंधली गांव की सरपंच को पंचायती जमीन के दुरुपयोग के मामले में निलंबित किया गया था। उन्होंने बिना लीज के पट्टेदारों को जमीन दी थी और अपने पंचायती मोबाइल नंबर का OTP देकर 52 एकड़ पंचायती भूमि का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा दिया था।