Haryana News: करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के घीड़ गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। महज नौवीं कक्षा के छात्रा खुद के अपहरण की झूठी (Kidnep student) कहानी गढ़कर अपने ही पिता से दो लाख की फिरोती मांग डाली। फिरोती मांगने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। हालांकि पुलिस ने फिरोती मांगने वाले नंबर की जब टैसिंग तो सारा राज खुल गया।Haryana News
जानिए क्या है मामला: बता दे तीन दिन पहले यानि10 दिंसबर को नोंवी कक्षा छात्र सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला, लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।Haryana News
स्कूल पहुंचे परिजन: बच्चे को खोजते हुए परिजन स्कूल पहुचे तो पता चला कि वह पिछले करीब 15 दिनों से स्कूल ही नहीं आ रहा था। ऐसा सुनते ही परिवार के होश उड़ गए। परिजनों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन की, रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा।Haryana News
फोन करके मांगी फिरोती: बता दे शाम केा पिता के मोबाइल पर एक अनजान (Mobile Number ) नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को अपहरण करना बताया तथा उसकी रिहाई के बदले दो लाख रुपये की फिरौती की मांग की। घबराए पिता उस समय कुछ समझ नहीं पाए। फिरौती की मांग से परिवार पूरी तरह दहशत में आ गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
खुला राज: पुलिस ने जब मोबाइल की ट्रैसिंग की तो टीम उसी के पास पहुंची तो वहा उसका बेटा ही मिला। पूछताछ में पता चला की बेटे ने झूठी साजिश रचते दो लाख की फिरोती मांगी थी।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और कॉल डिटेल, मोबाइल नंबर और संभावित ठिकानों की जांच शुरू की गई। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाश अभियान चलाया और कुछ ही घंटों के भीतर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ कि छात्र ने किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल फोन लेकर अपने पिता को कॉल किया था और खुद के अपहरण की झूठी साजिश रची थी। पुलिस जांच में सामने आया कि छात्र ने यह कदम किन कारणों से उठाया, इसकी गहन पूछताछ की जा रही है।

















