Haryana News: विजिलेंस टीम की रेड: पानीपत में जेई और एसडीओ रिश्वत लेते काबू

RISVAT

हरियाणा: विजिलेंस टीम ने ठेकेदार का बिल पास करने के लिए रिश्चत लेते हुए पानीपत में बिजली निगम के एसडीओ और जेई को 77 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

जानिए क्या था मामला: वर्ष 2021 में गांव काबड़ी में बिजली निगम ने सब डिविजन भवन बनाने के लिए टेंडर निकला था। गुरुग्राम के सेक्टर-10 निवासी ठेकेदार बलराज ने ठेका लिया था। उसी वर्ष भवन निर्माण का कार्य पूरा हो गया था। बिल्डिंग को बिजली निगम को सौंप दिया गया। उसके 19 लाख रुपये अटके थे। उसने इसके लिए निगम में बिल भी लगाए थे।

riswat

ये थे ड्यूटी मजिस्ट्रेट
एसडीओ राकेश और जेई राजेश 19 लाख रुपये के बिल पास करने की एवज में 77 हजार रुपये मांग रहे थे। ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलेंस कार्यालय में दी। विजिलेंस थाना प्रभारी सुमित कुमार ने इस संबंध में विजिलेंस एसपी राजेश फोगाट को सूचना दी। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में जिला बागबानी अधिकारी को नियुक्त किया।

ऐसे दबोचो दोनो
विजिलेंस ने अपनी तरफ से ठेकेदार 77 हजार रुपये दिए और जेई को कॉल कराया। जेई ने रिश्वत लेने के लिए उसे एसडीओ कार्यालय में बुलाया। ठेकेदार रुपये लेकर एसडीओ राकेश के कार्यालय गया। इस दौरान विजिलेंस की टीम बिजली निगम कार्यालय में तैनात थी। जैसे ही एसडीओ राकेश और जेई राजेश ने पैसे लिए। इसी वक्त विजिलेंस की टीम ने दोनों को पकड़ लिया।

Haryana Corona News: कोरोना की आहट, अब हरियाणा में बूस्टर डोज लगाने के लिए चलेगा अभियानएसडीओ और जेई को 77 हजार रुपये लेते पकड़ा गया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक इन्होंने कितनी रिश्वत ली है। इस बारे में पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जांच चल रही है। शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। – सुमित कुमार, प्रभारी विजिलेंस पुलिस थाना।