Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी के कांवड़ियों की गाड़ी उत्तराखंड में पलट गई। गाड़ी पलटने से लगभग 25 कांवड़िए घायल हो गए। 3 गंभीर रुप से घायलों को एम्स ऋषिकेश में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है।
उत्तराखंड के गंगोत्री से कांवड़ लेककर चले रेवाड़ी के रामगढ़ निवासी युवाओं की गाड़ी कमान एरिया में हादसाग्रस्त हो गई। गाड़ी में 31 युवक सवार थे। इस हादसे में 25 कांवड़ियों को चोटें आई है। इनमें नितिन, अनूप और मनीष को ज्यादा चोटें लगी है। जिसकी वजह से उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक ढलान में ड्राइवर ने ज्यादा रेस दे थी। अचानक मोड़ पर ब्रेक नहीं लगाने की वजह से गाड़ी पलट गई। कैंटर गाड़ी का ड्राइवर भी रेवाड़ी के टपूकड़ा गांव का रहने वाला है।
पहली बार गए थे गंगोत्री
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए रामगढ़ निवासी अनूप खेतीबाड़ी करता है और मनीष कार मैकेनिक है। नितिन स्टूडेंट है। सभी लोग हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर आ रहे थे। पहली बार ये गंगोत्री से कांवड़ लेने गए थे।

















