Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली-पानीपत रेलवे लाइन पर अगवानपुर फाटक के पास मंगलवार की शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
जानकारी के मुताबिक, बन्द फाटक पार करते समय एक बाइक वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गई ओर ट्रेन के अगले हिस्से में फस गई। जिसके बाद करीब 20 मिनट ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही।
सूचना पर टीम मौके पर पहुँची ओर बाइक को ट्रेन के अगले हिस्से से निकाल ट्रेन को रवाना किया। आपको बता दे गन्नौर रेलवे स्टेशन के नजदीक अगवानपुर फाटक लंबे समय से बंद है और यहां आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके बावजूद दुपहिया चालक जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार करते हैं। लापरवाही के चलते यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कड़ी निगरानी और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है।Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार करीब 6 बजे एक युवक बाइक पर बंद फाटक पार करने का प्रयास कर रहा था। जब वह लाइन पर पहुँचा तो इस दौरान दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार से आ रही वंदे भारत ट्रेन को नजदीक देख युवक तुरंत बाइक से छलांग लगाई और किसी तरह अपनी जान बचा ली। बाइक इंजन के अगले हिस्से में फस गई। इस बीच वंदे भारत ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए इसके बावजूद ट्रेन बाइक को लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद ट्रेन स्टेशन पर रुक गई और वह करीब 20 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों में भी हड़कंप की स्थिति बनी रही। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस और सोनीपत से तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के अगले हिस्से में फंसी बाइक को बाहर निकाला और तकनीकी खामी को दूर किया।Haryana news
इस संबंध में जीआरपी चौकी इंचार्ज नरेश कुमारी ने बताया कि जीआरपी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

















