Haryana News: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने डहीना खंड को 1. 50 करोड विकास योजनाए की समर्पित

MLA Kosli 1

Haryana News, Best24News

डहीना: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पंचायत समिति डहीना द्वारा खंड डहीना में 150 लाख की लागत से अनेकों विकास कार्यों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र उनकी राजनीतिक कर्मभूमि रही है। इस क्षेत्र से उनका विशेष लगाव भी है।

डहीना में आयोजित धन्यवादी सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की मौजूदगी में उप तहसील डहीना के भवन सहित करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।

 

RAO INDERJIT

शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इलाके के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। विपक्षी दल लोगों को गुमराह करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है।

इस मौके पर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से ही पूरे अहीरवाल का चौतरफा विकास संभव हो पाया है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बदौलत ही इस क्षेत्र को अभी तक की सबसे बड़ी एम्स की सौगात मिल पाई।

इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रत्येक गांवों में विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेदाग होकर राजनीति की लंबी पारी खेलने वाले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को कमजोर करने को साजिशें रची गई, लेकिन केंद्रीय मंत्री हर बार और मजबूत होकर आगे बढ़ते रहे हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की अगुवाई में क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करता रहेगा। इस मौके पर पंचायत समिति डहीना चेयरमैन करणपाल यादव समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।