Haryana news: हरियाणा में सीइटी की परीक्षा 26 व 27 जुलाई को हुई। दो दिन चले सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) रविवार को संपन्न हो गया। इसमें कई रंग देखने को मिले। किसी ने परीक्षा में बच्चे को जन्म दिया तो रेवाडी से 10 दिन पहले ही बेटे की मां ने परीक्षा दी।
रोहतक में छोटूराम चौक के नजदीक मस्तनाथ पब्लिक स्कूल में रेवाड़ी से परीक्षा देने आई प्रिया ने बताया कि 10 दिन पहले ही वह बेटे की मां बनी है। Haryana news
प्रिया ने बताया गर्भवती होने के कारण परीक्षा की तैयारी में काफी दिक्कत हुई लेकिन हिम्मत बनाए रखी तथा विश्वास के साथ पेपर देने आई है। सुबह बहन के साथ रोहतक सीइटी की परीक्षा देने आई। नवजात बेटे को बहन को सौंपकर परीक्षा देने पहुंची।
मामा ने संभाला 10 माह का भानजा
साहिल ने बताया गौड़ ब्राह्मण सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह के सत्र में बहन का सीईटी था। करीब 8:30 बजे बहन परीक्षा देने चली गई। 10 माह के भानजे को उसने ही दोपहर 12 बजे तक संभाला। मामा होने के चलते बहन के लिए अपना फर्ज निभाया।Haryana news

















