Haryana News : रेवाड़ी में बदमाशों का कहर नहीं थम रहा है। जिला रेवाड़ी के गंगायचा टोल पर करीब दो दर्जन लोगों ने कार सवार ट्रांसपोर्टर पर कातिलाना हमला कर दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर से मारपीट करते हुए डेढ़ लाख रुपए की नगदी और सोने की चेन लूट ली।
हथियार के बल पर किया हमला: बदमाशों ने न केवल ट्रांसपोर्टर पर हमला किया बडी उसकी गाडी में तोड फोड करते हुए हथियार दिखाकर जान से मारने धमकी भी दी।
कार में की तोडफोड: पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी के मस्तापुर गांव निवासी ट्रांसपोर्टर अजय ने बताया कि वह देर रात को अपने किसी काम से संगवाड़ी जा रहा था। हाईवे पर गंगायचा टोल पर कुछ युवकों ने उसकी कार को रूकवार लिया तथा उस पर हमला कर दिया।
बदमाशों ने धारदार हथियार से उसकी कार की छत, शीशे तोड़ दिए। बदमाश उसके पास उससे डेढ़ लाख रुपए नगदी व सोने की चेन लूट ले गए। वारदात के बाद ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को सूचना दी, जब तक पुलिस पहुंची आरोपी फरार हो गए।
तीन आरोपी काबू: जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर भागीरथ ने बताया कि सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंच गई। वारदात में शामिल तीने लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की ओर से पीड़ित की शिकायत पर लूट, आर्म्स एक्ट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

















