Haryana news : कैथल में परिवहन मंत्री विज की बड़ी कार्रवाई, डीसी को भी लगाई डांट

ANIL VIJ

Haryana news : हरियाणा में एक बडी खबर सामने आई है। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज नगर परिषद कैथल के एक्सईएन सहित 5 अधिकारियों पर दर्ज करवाई है। मंत्री के आदेश से मामला दर्ज होने पर अफरा तफरी मच गई है।

बता दे कि कैथल में परिवहन मंत्री अनिल विज ग्रीवेंस कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। ग्रीवेंस कमेटी की बैठक समस्याएं सुन रहे थे। इस मौके पर मंत्री विज के सामने 15 शिकायतें आई। जिनका मौके पर निपटारा किया गया। वही दूषित पानी छोडने का भी मामला आया था।

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा दूषित पानी छोडने वाले विभागों20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। लेकिन विभाग के दोषी अधिकारी जुर्माना नही भर रहे थे। । कैथल डीसी को भी मंत्री विज ने डांट लगाई। इतना ही नहीं समस्या को लेकर आए लोगों को उन तक पहुंचने से रोकने पर वे प्रशासन पर आग बगुला हो गए

ANIL VIJ

जानिए क्या ​था विवाद: मंत्री विज के सामने ग्योंग ड्रेन में गंदा पानी डालने का मामला भी सामने आया था। प्रदषण नियंत्रण बोर्ड की ओर इस मामले में 5 सरकारी विभागों पर 20 लाख का जुर्माना लगाया था।

नहीं भरा जुर्माना: बता एचएसवीपी की तरफ से संबंधित विभागों के 15 दिनों तक जुर्माने की राशि भरने के आदेश दिए थे। यह भी कहा गया था कि अगर उनके द्वारा जुर्माना नहीं भरा गया तो विभाग के अधिकारी पर केस दर्ज होगा।

HSVP ने परिवहन मंत्री मंत्री विज को बताया गया कि संबंधित अधिकारियों ने जुर्माना नहीं भरा गया। जबकि इसके लिए नगर परिषद के साथ पंचायती राज विभाग, पब्लिक हेल्थ, नागरिक अस्पताल और HSVP के नाम शामिल हैं।