Haryana News: थाना धारूहेड़ा पुलिस को एक ओर बडी सफलता मिली है। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पुलिस ने बाइक चोरी करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितो की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव मिलकपुरी निवासी आसबदीन उर्फ कल्लु, गांव सिलारपुर निवासी रासीद व सफीक खान उर्फ टुल्ला के रूप में हुई है।
राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव कालाका निवासी परमजीत ने अपनी शिकायत में बताया था की वह डीजे फलोवर का काम करता है। गत 3 मार्च को वह अपनी बाइक पर धारूहेड़ा के शिवालय गार्डन में काम के लिए आया था। उसने अपनी बाइक को गार्डन के अन्दर खड़ा किया था। उसकी बाइक रात को वहां से चोरी हो गई थी।
CCTV फुटेज से खुला राज: धारूहेड़ा पुलिस ने थाना धारूहेड़ा में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। पुलिस ने समारोह स्थल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चोरो की
फुटेज मिल गई।
दी दबीश: टीम ने फुटेज लेकर राजस्थान में दबीश दी। राजस्थान पुलिस के सहयोग से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत मे पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। बताया जा रहा है ये गिरोह धारूहेड़ा के साथ राजस्थान के भिवाडी, खैरथल अलवर व एनसीआर में वाहन चोरियों में संलिप्त है।
















