मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: हरियाणा की साइबर सीटी गुरुग्राम में गिराए जाएंगे ये 3 टावर, जानिए क्यों किया जा रहा ऐसा

On: March 20, 2025 9:51 PM
Follow Us:
Gurugram News: हरियाणा की साइबर सीटी गुरुग्राम में गिराए जाएंगे ये 3 टावर, जानिए क्यों किया जा रहा ऐसा

Haryana News: हरियाणा का साइबर सीटी सबसे ज्यादा महगें प्लेटो के ​तो चर्चा में आया ही था , लेकिन अब एक बार टावर गिराने के आदेश को लेकर चर्चा में आ गया है। इतने महंगे टावरो के गिराने की सूचना देश ही नही विदेश पर पहुंच चुकी है।

आइए इस लेख में बताते है इसी क्या कमी है तो इन टावरों को अब गिराने की नौबत आ गई है।

बता दे Gurugram  में सेक्टर 37-D स्थित देश की नवरत्न कंपनी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी (NBCC) की ग्रीन व्यू सोसायटी के कई टावर बनाए गए थे। लेकिन गुणत्वता को लेकर अब इस सोसायटी के तीन टावरों गिराने की अनुमति दे दी गई है।

यह भी पढ़ें  माढंण सेंटर पर 16 अक्टूबर काे हाेगी रीट परीक्षा: 26 सितम्बर को REET Exam : कमला देवी महाविद्यालय केंद्र पर परीक्षा नहीं हो सकी थी, लापरवाही के चलते मामला दर्ज, एक सस्पेंड

 

Gurugram DC Ajay Kumar  ने सोसायटी के E,F, G टावर को गिराने के आदेश दिए है। बता दे कि NBCC ने सोसायटी बनाने की प्रक्रिया 2011 में शुरु की। 2012 में लोगों ने एडवांस अमाउंट जमा करानी शुरू कर दी थी। सोसायटी का निर्माण 2015 में करके लोगों को कब्जा देना शुरू कर दिया गया था।

32 महीने बाद NBCC के अधिकारियों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उस दौरान पाया कि ठेकेदार ने अभी सिर्फ 39 प्रतिशत काम किया है। यानि काम अधूरा ही है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: गन्ने का सबसे ज्यादा दाम देने वाला प्रदेश बना हरियाणा

 

NBCC ने सितंबर 2020 में इस सोसायटी का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने का काम IIT दिल्ली को सौंप दिया। IIT की टीम ने इस बिल्डिंग के निर्माण कार्य में कमियों की रिपोर्ट दी। उसके बाद एनबीसीसी के अधिकारियों ने इस रिपोर्ट को गलत करार दे दिया गया।

इसके बाद इसी बिल्डिंगी की जांच IIT रुड़की से करवाई गई। IIT रुड़की की टीम ने भी इमारत में पूरी तरह कमी की रिपोर्ट दे दी। रिपोर्ट में ये भी कहा कि ये बिल्डिंग रहने लायक नही है।NBCC

यह भी पढ़ें  New Railway Line: किसानों की बल्ले बल्ले , यूपी के इन जिलों के बीच बिछाई जाएगी 240KM रेल्वे लाइन

अजय कुमार, जिला उपायुक्त गुरुग्राम ने फरवरी 2020 में रिपोर्ट के बाद निवासियों को फ्लैट खाली करने के आदेश दिए थे। धीरे-धीरे निवासियों ने सोसायटी खाली कर दी। एनबीसीसी ने टावर गिराने के लिए अनुमति मांगी। उपायुक्त ने तीन टावर गिराने की अनुमति दे दी है।

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now