HARYANABREAKING NEWSBUSINESS

Haryana News: हरियाणा की साइबर सीटी गुरुग्राम में गिराए जाएंगे ये 3 टावर, जानिए क्यों किया जा रहा ऐसा

Haryana News: हरियाणा का साइबर सीटी सबसे ज्यादा महगें प्लेटो के ​तो चर्चा में आया ही था , लेकिन अब एक बार टावर गिराने के आदेश को लेकर चर्चा में आ गया है। इतने महंगे टावरो के गिराने की सूचना देश ही नही विदेश पर पहुंच चुकी है।

आइए इस लेख में बताते है इसी क्या कमी है तो इन टावरों को अब गिराने की नौबत आ गई है।

बता दे Gurugram  में सेक्टर 37-D स्थित देश की नवरत्न कंपनी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी (NBCC) की ग्रीन व्यू सोसायटी के कई टावर बनाए गए थे। लेकिन गुणत्वता को लेकर अब इस सोसायटी के तीन टावरों गिराने की अनुमति दे दी गई है।

Haryana Vivha Shagun Yojana
Haryana Vivha Shagun Yojana: मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हुई शुरू, इन लड़कियों को मिलेंगे 71 हजार रुपए

 

Gurugram DC Ajay Kumar  ने सोसायटी के E,F, G टावर को गिराने के आदेश दिए है। बता दे कि NBCC ने सोसायटी बनाने की प्रक्रिया 2011 में शुरु की। 2012 में लोगों ने एडवांस अमाउंट जमा करानी शुरू कर दी थी। सोसायटी का निर्माण 2015 में करके लोगों को कब्जा देना शुरू कर दिया गया था।

32 महीने बाद NBCC के अधिकारियों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उस दौरान पाया कि ठेकेदार ने अभी सिर्फ 39 प्रतिशत काम किया है। यानि काम अधूरा ही है।

Dinesh Lal Yadav Nirahua,
Amrapali–Nirahua Romance:’आवा लिख दी जिनिगिया तोहरे नाम’ पर आम्रपाली और निरहुआ ने किया पलंगतोड़ रोमांस, देखें वीडियो

 

NBCC ने सितंबर 2020 में इस सोसायटी का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने का काम IIT दिल्ली को सौंप दिया। IIT की टीम ने इस बिल्डिंग के निर्माण कार्य में कमियों की रिपोर्ट दी। उसके बाद एनबीसीसी के अधिकारियों ने इस रिपोर्ट को गलत करार दे दिया गया।

इसके बाद इसी बिल्डिंगी की जांच IIT रुड़की से करवाई गई। IIT रुड़की की टीम ने भी इमारत में पूरी तरह कमी की रिपोर्ट दे दी। रिपोर्ट में ये भी कहा कि ये बिल्डिंग रहने लायक नही है।NBCC

Viral Dance
Viral Dance: पीली साड़ी में ‘फिल्‍म चंद्रावल देखूंगी’पर भाभी जी ने मचाया धमाल, 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

अजय कुमार, जिला उपायुक्त गुरुग्राम ने फरवरी 2020 में रिपोर्ट के बाद निवासियों को फ्लैट खाली करने के आदेश दिए थे। धीरे-धीरे निवासियों ने सोसायटी खाली कर दी। एनबीसीसी ने टावर गिराने के लिए अनुमति मांगी। उपायुक्त ने तीन टावर गिराने की अनुमति दे दी है।

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button