मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: गुरुग्राम में इस रूट पर अब नही लगेगा जाम, जानिए ट्राफिक पुलिस की क्या है योजना

On: November 30, 2025 7:05 PM
Follow Us:
Haryana News: गुरुग्राम में इस रूट पर अब नही लगेगा जाम, जानिए ट्राफिक पुलिस की क्या है योजना

Haryana News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में ट्रैफिक की समस्या को कम करने के लिए लगातार नई कोशिशें की जा रही हैं। इसी कड़ी में शंकर चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए एक खास कदम उठाया गया है। अब शंकर चौक से पहले फ्लाईओवर के पास एक नया एंट्री प्वाइंट खोल दिया गया है, जिससे वाहन चालक सीधे एक्सप्रेसवे पर चढ़कर दिल्ली की ओर जा सकेंगे।

ट्रैफिक पुलिस के एसपी सत्यपाल ने बताया कि इस इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या को समझने के लिए ट्रैफिक इंजिनियरिंग टीम ने एक सर्वे किया था। इससे पहले दिल्ली से जयपुर जाने वाले मार्ग पर वाहनों को अलग-अलग लेन में चलाने का ट्रायल किया गया था, जिसे काफी सफलता मिली। इस ट्रायल की सफलता को ध्यान में रखते हुए अब जयपुर से दिल्ली आने वाली साइड पर भी सुधार करने की योजना बनाई गई है।

पहले इफको चौक और शंकर चौक के बीच एक्सप्रेसवे पर कोई सीधा प्रवेश द्वार नहीं था। इस वजह से सभी वाहन चालकों को शंकर चौक के नीचे से होकर गुजरना पड़ता था, जहां ट्रैफिक जाम आम बात थी। नए एंट्री प्वाइंट के खुलने से अब वाहन चालक सीधे इस प्वाइंट का इस्तेमाल कर फ्लाईओवर पर चढ़ सकते हैं और दिल्ली की ओर आसानी से जा सकते हैं।

यह नया रास्ता शंकर चौक पर ट्रैफिक दबाव को काफी हद तक कम करेगा। इससे न केवल जाम में फंसे वाहनों की संख्या घटेगी बल्कि लोगों का समय भी बचेगा। साथ ही ट्रैफिक की तेज़ी से बहाव होने की उम्मीद है, जिससे इस क्षेत्र में आवाजाही और सुरक्षित होगी।

कुछ दिनों बाद शंकर चौक पर ट्रैफिक सुधार के दूसरे चरण का ट्रायल भी शुरू किया जाएगा। इस ट्रायल के सफल होने के बाद उम्मीद है कि यहां की ट्रैफिक जाम की समस्या पूरी तरह से खत्म हो सकेगी। इस नई पहल से गुरुग्राम में आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी और ट्रैफिक संचालन में सुधार होगा।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now