मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: मोटी कमाई का जरीया बने तहसीदार, फिर तबादले किए, जानिए किसको कहां भेजा

On: July 2, 2025 9:48 AM
Follow Us:

Haryana News: हरियाणा सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रदेशभर में 36 तहसीलदारों के तबादले कर दिए हैं। इस बदलाव के पीछे सरकार का उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और जवाबदेह बनाना बताया गया है। खास बात यह है कि फिलहाल राज्य की 15 तहसीलों में तहसीलदारों के पद रिक्त हैं, जिन पर अस्थायी रूप से संबंधित डीआरओ (जिला राजस्व अधिकारी) को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।Haryana News

रेवाड़ी में अब नए तहसीलदार के रूप में रमन कुंडू को नियुक्त किया गया है, जो पहले अलेवा में तैनात थे। अन्य प्रमुख तबादलों में गुरदेव सिंह को सोहना से वजीराबाद, प्रेमप्रकाश को पलवल से हथीन, राकेश कुमार को हिसार से सीओ रोहतक, राजेश गर्ग को बरवाला से सफीदों, और रविंद्र को ऐलनाबाद से लोहारू भेजा गया है।

यह भी पढ़ें  Rewari News: योजनाओ के प्रति लोगो को किया जागरूक

TEH DHR 1

वहीं विक्रम सिंगला को रायपुररानी से छछरौली, पूनम सोलंकी को शाहाबाद से पेहवा, मंजीत मलिक को गुहला से तोशाम, नवजीत कौर को मानसेर से असंध, दिनेश कुमार को महम से पलवल और सज्जन कुमार को बाढड़ा से पलवल भेजा गया है।

सरकार ने कई तहसीलों में दोहरी जिम्मेदारी भी सौंपी है। गुलाब अब वजीराबाद के साथ-साथ रोहतक और सांपला का कार्यभार देखेंगे। रवि हथीन के साथ महम और कलानौर, अजय कुमार नाथूसरी के साथ ऐलनाबाद, जयबीर मातनहेल के साथ भिवानी और बवानीखेड़ा, शालिनी लाठर जींद के साथ जुलाना, पायल यादव फरीदाबाद के साथ अटेली और कनीना, और आदित्य रंगा अंबाला सिटी के साथ नारायणगढ़ का एडिशनल चार्ज संभालेंगे।

यह भी पढ़ें  Haryana Crime: जब ठगी का शिकार बनकर थाने पहुंचे DGP, जानिए फिर क्या हुआ ?

हालांकि इस फेरबदल के बीच राजस्व विभाग में पारदर्शिता को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, टोकन सिस्टम लागू होने के बावजूद कई जगहों पर फर्जी रजिस्ट्रियों का खेल जारी है। कुछ तहसीलदारों पर आरोप हैं कि वे डीटीपी अधिकारियों की मिलीभगत से लोगों को गुमराह कर अवैध रजिस्ट्रियां करवा रहे हैं। इन गतिविधियों पर निगरानी और सख्त कार्रवाई की जरूरत महसूस की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

यह भी पढ़ें  Breaking News: रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ मार्ग पर सहारनवास गांव के पास सड़क पर खड़ी किकर बनी हादसों का कारण

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now