Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब सूरजकुंड में लगने वाला अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले को एक साल में दो बार लगेगा। हरियाणा सरकार ने मंजूरी दे दी है।
एक हिंदी अखबार की खबर की मानें, तो दीपावली को ध्यान में रखते हुए इस साल सूरजकुंड मेले को ‘दीपोत्सव मेला’ थीम दी गई है, जो कि 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच दीपावली से पहले लगेगा।
दरअसल, साल 2025 में 38वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला 7 से 23 फरवरी तक लगा था। जिसमें 17 लाख से ज्यादा लोगों ने मेले को देखा। इस मेले में हरियाणा पर्यटन निगम ने करीब 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
वहीं, हरियाणा में टूरिज्म को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से डेवलप कर राज्य पर्यटन मंत्रालय द्वारा कैलेंडर बनाया है। इस कैलेंडर को दिल्ली समेत एयरपोर्ट एवं पर्यटन स्थलों पर प्रमोट किया जाएगा। जिससे कि देश- विदेश के टूरिस्ट आकर्षित हो सकें।

















