Haryana News: विद्यार्थियो ने सीखे प्राकृतिक खेती के गुर, क्वीज प्रतियोगिता में ज्योति बनी विजेता

विद्यार्थियो ने सीखे प्राकृतिक खेती के गुर, क्वीज प्रतियोगिता में ज्योति बनी विजेता

Haryana News:  के,आर मंगलम यूनिवर्सिटी सोहना, गुरुग्राम के 50 बच्चों ने अपने कृषि फ़ैकल्टी के साथ दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित धारूहेडा एग्रो फार्म पर पहुंच कर प्राकृतिक खेती के बारे विस्तृत जानकारी ली। जिसमे कृषि के बच्चों के साथ साथ एम० बी० ए० एवं इंजिनीरिंग के छात्र भी शामिल थे।

 

फार्म पर पहुंचने पर किसान यशपाल खोला ने प्राकृतिक उत्पादों की ग्रेडिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग, सब्जियों की खेती मे कीट नियंत्रण, जमीन में जीवाणुओं की संख्या में वृद्धि करना,खाली समय में खेतों में हरिखाद व दालों की बीजाई का महत्व व प्राकृतिक खेती से होने वाले फायदे के बारे में जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि जहर मुक्त आहार की पहल से लोगों के स्वास्थ्य मे लाभदायक परिणाम मिल रहें है। इस मोके पर कृषि को लेकर क्वीज प्रतियोगिता भी आयोजित की गईं जिसमें कुमारी ज्योति, रावत व भानु प्रताप विजेता बने। इस मौके पर डा जेएस यादव, डा दीपक, डा अंजली, डा रूबिया आदि मोजूद रही।