Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। हिसार के जवाहर नगर की गली नंबर छह में रहने वाली और हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से क्लर्क पद से सेवानिवृत्त 68 साल की उर्मिला ठकराल पर SSC (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) की तैयारी करने वाली छात्रा ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, युवती ने महिला के गर्दन, सिर, हाथ और पेट पर चाकू से कई वार किए। वारदात रविवार दोपहर ढाई बजे की है। वारदात को अंजाम देने के बाद छात्रा घर से बाहर निकलती और गली में दौड़ती हुई नजर आ रही है।Haryana news
लहूलुहान हालत में उर्मिला घर से बाहर निकली। वह मदद के लिए गुहार लगाने लगी। वहीं, वारदात को अंजाम देने के छात्रा दोबारा उसी घर के सामने आई। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी ने शक के आधार पर उसे पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपित छात्रा की पहचान डाटा गांव की 21 वर्षीय तमन्ना के रूप में हुई है। घायल उर्मिला के बेटे बंटी का कहना है कि लूटपाट के इरादे से युवती ने मां पर चाकू से हमला किया है। हमला करने वाली युवती का घर पर आना-जाना था।
वारदात के बाद सीन ऑफ क्राइम की टीम पूनम के नेतृत्व में वारदात स्थल पर पहुंचती है। टीम ने वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाए। Haryana news

















