Haryana News: 1 किलो 80 ग्राम सुलफा के साथ तस्कर दबोचा, दो दिन रिमांड पर

kosli

Haryana News : कोसली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सुल्फा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला सदर, कोसली निवासी राहुल उर्फ दद्दू के रूप में हुई है।

मुखबीर से सूचना मिली थी राहुल उर्फ दद्दू निवासी कोसली जो नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। वह फिलहाल नठेडा रोड फाटक के नजदीक नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में खडा हुआ है। रेडिग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपी को काबू किया।

जब उसकी तलाशी तो कब्जे से 01 किलो 80 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ सुल्फा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उसे काबू किया।

दो दिन रिमांड पर: पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान यह पता चल जाएगी कि तस्कर कहां से अवैध मादक मंगवाता है तथा गिरोह से कौन कौन जुडे हुए है।