Haryana News: हिसार नगर निगम में तय नियमों की अनदेखी करना 25 अधिकारियों पर महंगा पड़ गया। अतिरिक्त आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा ने इंजीनियरों समेत सभी संबंधित कर्मचारियों को बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगाने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
पिछले महीने सभी स्टाफ को रोजाना बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी लगाने के निर्देश दिए थे। लेकिन इन अधिकारियों-कर्मचारियों ने सिर्फ एक दो बार ऐसा किया। बाकि दिनों में बिना बायोमेट्रिक के उपस्तिथि दर्शा दी गई जो आदेश की खुली अवहेलना है।
इस लापरवाही के चलते 25 कर्मचारियों से लिखित जवाब तलब किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर तय समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बायोमैट्रिक से परहेज करने पर इन्हें नोटिस हुए नोटिस
कर्मपाल (एई-सहायक इंजीनियर), संदीप कुमार (एई), अभिषेक (जेई-एचकेआरएन), अजय (जेई), अजय कुमार (लिपिक), अंकुर (जेई), कुलदीप (जेई), अजय कुमार (सेवादार), अक्षय (सुपरवाईजर-एचकेआरएन), अनिल कुमार (इलेक्ट्रिशियन), अर्जुन कुमार (एलए-एचकेआरएन), नवदीप राणा (एलए-एचकेआरएन), अरविन्द कुमार (माली), अशोक कुमार (एमटीएस-एचकेआरएन), असलम (लिपिक), कुमारी बुलबुल (लिपिक), दर्शन (माली), जसदीप (डीईओ-एचकेआरएन), महेश कुमार (इलेक्ट्रिशियन), मयंक (जेई-एचकेआरएन), मीनू बैनीवाल (डीईओ-एचकेआरएन), मोनू (लिपिक), राजेश्वर शर्मा (जेई), राजेश कुमार (जेई) और रिपल (डीइओ-एचकेआरएन)।

















